नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में लगे 21 दिनों तक के लॉकडाउन के बीच दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में फंसे बिहार के प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट आगे आई है। विमान कंपनी ने कहा है कि यदि सरकार कहें तो दिल्ली और मुंबई से पटना के लिए कुछ उड़ान भरे जा सकते है। ताकि जो पीड़ित है उन्हें उनके गृह राज्य छोड़ा जा सके।
दिल्ली-मुंबई में फंसे श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए आगे आई स्पाइसजेट, मांगी इजाजत